संस्कृति बचाने ढोल बजाकर जरूरतमंदों की सेवा का उठाया बीड़ा...

संस्कृति बचाने ढोल बजाकर जरूरतमंदों की सेवा का उठाया बीड़ा...
मुलताई। (अक्षय सोनी/ राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट)
 अपनी सांस्कृतिक विरासत बचाने और जरूरतमंदों की सेवा ढोल बजाकर करने वाले 80 युवक युवतियां सोमवार मुलताई पहुंचे हैं। शाम को स्टेशन चौक की देवी विसर्जन में सभी एकसाथ ढोल बजाकर रंगा रंग प्रस्तुति देने जा रहे हैं। पेशे से डॉक्टर इंजीनियर प्रोफेसर वकील सहित विभिन्न संस्थाओं में जॉब कर रहे युवक युवतियों का एक ही ध्येय है अपनी संस्कृति बचाना और कला के माध्यम से लोगों की मदद करना। अभी तक हजारों लोगों की मदद कर चुके सेवाभावी युवक युवतियां ढोल बजाने से प्राप्त आय को अनाथ आश्रम वृद्धाश्रम सहित जरुरत मंदों की विभिन्न माध्यमो से सहयोग करते हैं। इनका जज्बा  और कला के लिए पुरे महाराष्ट्र में इन्हें प्रस्तुति देने बुलाया जाता है। मध्यप्रदेश में मुलताई कार्यक्रम के द्वारा इन सेवाभावी लोगों की पहली दस्तक है। नागपुर से आए स्वप्निल मूर्ते पंकज पांडे प्रतिक ढगे कुणाल मर्सकोले एवम् सारंग वाहने ने बताया की ढोल की कमाई से वे लगातार जरूरत मंदो की सेवा करके अपने उद्देश्य में सफल हो रहे हैं। युवाओं के ढोल प्रदर्शन को लेकर नगर सहित पुरे क्षेत्र में उत्साह बना हुआ है।

Source : Agency

15 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]